Pakistan T20I Tri-Series: श्रीलंका की आखिरी ओवर में 6 रन से रोमांचक जीत, मिशारा और चमीरा के कमाल से पाकिस्तान को हराकर फाइनल में एंट्री

Updated: Thu, Nov 27 2025 22:48 IST
Image Source: X

Pakistan T20I Tri-Series 6th T20, Sri Lanka vs Pakistan Highlights: पाकिस्तान टी20 ट्राई-सीरीज़ के आखिरी लीग मैच में श्रीलंका ने रोमांचक अंदाज़ में पाकिस्तान को 6 रन से हराया। कामिल मिशारा (76) और कुसल मेंडिस (40) की तेज़ पारियों के दम पर श्रीलंका ने 184 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में सलमान अली आगा ने नाबाद 63 रन बनाकर पाकिस्तान को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन दुष्मंथा चमीरा की घातक गेंदबाज़ी ने लंका को जीत दिला दी। 

पाकिस्तान टी20 ट्राई-सीरीज़ का आखिरी लीग मैच गुरुवार(27 नवंबर) को रावलपिंडी में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी, लेकिन यह फैसला उन पर भारी पड़ा।

श्रीलंका को पथुम निसांका(8) के रूप में जल्दी झटका लगा, लेकिन इसके बाद कामिल मिशारा और कुसल मेंडिस ने पारी को संभाल लिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 36 गेंदों में 66 रन जोड़ते हुए स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाया। कुसल मेंडिस ने 23 गेंदों में 40 रन बनाए, वहीं मिशारा ने 48 गेंदों में दमदार 76 रन ठोक दिए। अंत के ओवरों में जेनिथ लियानगे (24*) और कप्तान दासुन शनाका (17) ने तेज़ रन जोड़कर टीम को 184 तक पहुंचा दिया। 

पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने 2 विकेट लिए, जबकि सलमान मिर्जा और सैम अयूब को 1-1 सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। साहिबजादा फरहान 9 और बाबर आज़म बिना खाता खोले आउट होकर चलते बने। सैम अयूब ने 27 रन जरूर बनाए, लेकिन वह भी लंबी पारी नहीं खेल सके।

इसके बाद कप्तान सलमान अली आगा ने टीम की पारी को संभाला और 44 गेंदों में नाबाद 63 रन की दमदार पारी खेली। उस्मान खान (33) और मोहम्मद नवाज़ (27) ने भी उपयोगी योगदान दिया, जिससे मैच आखिरी ओवर तक पहुंच गया। 

लेकिन निर्णायक समय पर पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई। दूसरे छोर से किसी बड़े बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला और टीम 6 रन से मुकाबला हार गई। 

श्रीलंका के लिए दुष्मंथा चमीरा सबसे बड़ी ताकत साबित हुए, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए। मलिंगा ने 2 और हसरंगा ने 1 विकेट अपने नाम किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर नतीजा यह रहा श्रीलंका ने रोमांचक अंदाज़ में मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पाकिस्तान पहले ही फाइनल में पहुंच चुका था, जबकि श्रीलंका की जीत के साथ जिम्बाब्वे का सफर यहीं खत्म हो गया। अब फाइनल में एक बार फिर पाकिस्तान बनाम श्रीलंका की टक्कर शनिवार(27 नवंबर) को देखने को मिलेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें