वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज में करारी के बाद श्रीलंका को झटका, ICC ने लगाया 40 फीसदी जुर्माना

Updated: Tue, Mar 16 2021 16:53 IST
Sri Lanka Cricket Team, Image Source: Google

श्रीलंका पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान धीमी ओवर गति को लेकर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। आईसीसी की धारा 2.22 के तहत प्रति ओवर में निर्धारित समय तक गेंदबाजी नहीं करने पर टीम के ऊपर 20 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है।

करुणारत्ने ने अपनी गलती और जुर्माने को स्वीकार कर लिया है इसलिए अब इस मामले में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है।

इस बीच श्रीलंका के ऑलराउंडर दनुष्का गुनाथिलका को निकोलस पूरन के आउट होने के बाद जाते वक्त गलत तरीके से विदा करने के लिए फटकार लगाई गई है। गुनाथीकाला को आईसीसी की धारा 2.5 का दोषी पाया गया है।

गुनाथिलका के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गए हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें