SL vs BAN: लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड खतरे में, वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में रच सकते हैं इतिहास

Updated: Mon, Jun 30 2025 14:42 IST
Image Source: AFP

Sri Lanka vs Bangladesh 1st ODI: श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 2 जुलाई( बुधवार) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। 

हसरंगा ने श्रीलंका के लिए अभी तक 63 वनडे मैच में 99 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 19 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। हसरंगा अगर इस मुकाबले में एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह श्रीलंका के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट हासिल करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

इस लिस्ट में उनके पास पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ने का मौका होगा, जिन्होंने 68 वनडे में यह कारनामा किया था। बता दें कि श्रीलंका के लिए अजंता मेंडिस ने सबसे तेज 63 वनडे में 100 विकेट लिए थे। 

श्रीलंका के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट

अजंता मेंडिस: 63 मैच

लसिथ मलिंगा: 68 मैच

परवेज महारूफ: 75 मैच

मुथैया मुरलीधरन: 76 मैच

सुरंगा लकमल: 77 मैच

बता दें कि पिछले कुछ समय में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में हसरंगा का प्रदर्शन शानदार रहा है। 2024 में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह पहले नंबर पर रहे थे। उन्होंने 38 विकेट अपने खाते में डाल थे। 

इसके अलावा हसरंगा ने 51 वनडे पारियों में 22.20 की औसत से 977 रन बनाए हैं। अगर वह 23 रन बना लेते हैं तो वनडे में अपने 10000 रन पूरे कर लेंगे। बता दें कि अभी तक इस फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए दस ही खिलाड़ी 1000 या उससे ज्यादा रन और 100 या उससे ज्यादा विकेट हासिल कर पाए हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, मिलन रत्नायके, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें