SL vs IND : श्रीलंका ने किया 24 सदस्यीय टीम का ऐलान, भारत के साथ होंगे तीन वनडे और तीन टी-20 मैच

Updated: Fri, Jul 16 2021 17:28 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंकाई सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए 24 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम का कप्तान दसुन शनाका को बनाया गया है जबकि उप कप्तान धनंजया डी सिल्वा को बनाया गया है।

इन दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का आगाज़ 18 जुलाई से होगा। इस सीरीज के सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। तीन वनडे मैचों के बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेली जानी है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

पहले यह सीरीज 13 जुलाई से शुरू होने वाली थी। लेकिन श्रीलंकाई खेमे में बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा एनालिस्ट के कोविड पॉजिटिव होने के बाद सीरीज को पुननिर्धारित किया गया और अब ये सीरीज 18 जुलाई से शुरू होगी।

वहीं, इस सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग चुका है। कुसल परेरा (Kusal Perera) कंधे में चोट के कारण वनडे औऱ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान जारी कर बताया कि ट्रेनिंग के दौरान परेरा के दाएं कंधे में चोट लग गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें