रोमांचक टी- 20 में श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से हारा

Updated: Sun, Feb 19 2017 17:57 IST
रोमांचक टी- 20 में श्रीलंका की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट से हारा ()

19 फरवरी, विक्टोरिया (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टी- 20 मैच में श्रीलंका की टीम ने रोमांचक मैच में 2 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर कमाल कर दिया। श्रीलंका की टीम ने अंतिम 2 ओवर में 36 रन बनाकर मैच को जीत लिया। धोनी के बाद एक और भारतीय दिग्गज ने दिया इस्तीफा

इससे पहले श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 173 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से  मोइसेस हेन्रिकेस ने 56 माइक कलिंगर ने 43 और बेन रॉबर्ट ने 32 रन का योगदान दिया।

श्रीलंका के तरफ से गेंदबाजी में एक बार फिर मलिंगा ने कमाल किया और 2 विकेट चटकाए और साथ ही कुलसेकरा ने 4 और वी संजया ने 2 विकेट चटकाए।

अंतिम गेंद तक चला मैच का रोमांच..

 

174 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट खोकर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया। श्रीलंका के तरफ से सबसे ज्यादा रन असेला गुणरत्ने ने 84 बनाए जो अंत तक आउट नहीं हुए। धोनी को जानबूझकर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तानी पद से हटाया गया

इसके अलावा चमारा कापुगेदेरा ने 32 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से गेंदबाजी में जेम्स फॉल्कनर को 2 और ऐन्ड्रू त्यै को 3 विकेट मिला।

रोमांचक जीत के साथ ही श्रीलंका ने टी- 20 में बनाए ये खास रिकॉर्ड

 

रोमांचक जीत के साथ ही श्रीलंका ने टी- 20 में बनाए ये खास रिकॉर्ड

# अतिम 2 ओवर में श्रीलंका ने 36 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज ही। ऐसा करते ही श्रीलंका की टीम टी- 20 में ऐसी पहली टीम बन गई जिसमें चेस करने के क्रम में अतिम 2 ओवर में इतने रन बटोरे हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2010 के वर्ल्ड टी- 20 में पाकिस्तान के खिलाफ चेस करते हुए अंतिम 2 ओवर में 34 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

# टी- 20 क्रिकेट में श्रीलंका की यह 50वां जीत है। श्रीलंका की टीम ने केवल 92 टी- 20 मैचों में 50 जीत दर्ज कर इतिहास लिख दिया है। टी- 20 क्रिकेट में श्रीलंका ऐसी तीसरी टीम बन गई है जिसने 50 या उससे ज्यादा जीत दर्ज करने में सफल रही है। श्रीलंका से आगे पाकिस्तान 64 जीत और साउथ अफ्रीकी टीम 56 जीत दर्ज कर श्रीलंका से आगे है।

# श्रीलंकाई बल्लेबाज गुणरत्ने ने अंतिम 9 गेंद पर 37 रन बनाए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें