श्रीलंकालाई बल्लेबाज 91 गेंदों में जड़ा 295 रन

Updated: Sat, Feb 07 2015 04:19 IST

बेलफास्ट/नई दिल्ली, 17 जून (हि.स.)। श्रीलंका के प्रोफेशनल धुवाधार बल्लबाज रॉय सिल्वा ने 91 गेंदों में नाबाद 295 रनोंकी पारी खेल क्रिकेट जगत में हड़कम्प मचा दी है। आयरलैंड के स्थानीय उल्स्टर शील्ड टूर्नामेंट में ग्लेन्डेरमॉट टीम की ओर से खेलते हुए 34 छक्के और 11 चौके जड़े हुए शानदार पारी खेली। ये शिलशिला यहीं नहीं थमा बल्कि उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक ओवर में 6 छक्के जमाने का कारनामा भी किया।
40-40 ओवर के मुकाबले केवल 41 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। इसके बाद 200 रन का आकड़ा मात्र 27 गेंदो में और भी तेजी से पूरा किया। उनकी इस तूफानी पारी के दम पर ग्लेन्डरमॉट ने क्लिफ्टनविले के खिलाफ मैच में 4 विकेट पर 462 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

रॉय ने आयरिश क्रिकेट इतिहास के पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने 2009 में आयरिश खिलाड़ी डीन मैक्कार्टर द्वारा बनाए 274 रन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें