World Cup 2023: श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का ठीकड़ा गेंदबाजों पर फोड़ा

Updated: Sat, Oct 07 2023 22:48 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन और एडेन मार्करम ने शानदार शतकीय पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि हम नियमित रूप से लेंथ मिस कर रहे थे, हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए। 

शनाका ने कहा कि, "मुझे हाई स्कोरिंग की उम्मीद थी। रैसी, क्विनी, मार्कराम ने शानदार शतक बनाए। हम नियमित रूप से लेंथ मिस कर रहे थे, हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए। जब हम दोबारा खेलेंगे तो हमें इसे बदलना होगा। हमें उम्मीद थी कि हम उन्हें 350-370 तक बनाए रखेंगे, हमने सोचा कि असलंका और मेंडिस की फॉर्म को देखते हुए इसे मैनेज किया जा सकेगा लेकिन हम अतिरिक्त रनों से नहीं निपट सके। मैं बल्लेबाजी में पॉजिटिव इंटेंट से खुश हूं; गेंद के साथ पहले दस ओवर भी अच्छे रहे। अगले गेम के लिए पैनापन लाने की जरूरत है।"

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 428 रन का स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका की तरफ से रासी वैन डेर डुसेन 108(110), मार्करम 106(54) और डी कॉक ने 100(84) रन की शतकीय पारियां खेली। डी कॉक और डुसेन ने 204 (174) रन की साझेदारी निभाई। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट दिलशान मदुशंका ने अपने नाम किये। 

श्रीलंका की तरफ से चरिथ असलंका ने 79(65), कुसल मेंडिस ने 76(42) और कप्तान दासुन शनाका ने 68(62) रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी ने चटकाए। 

SA की प्लेइंग XI: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कागिसो रबाडा। 

Also Read: Live Score

SL की प्लेइंग XI: कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिथा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें