श्रीनिवासन होंगे आईसीसी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार : बीसीसीआई
नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। लंबें समय से मैंच फिक्सिंग प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते बीसीसीआई अध्यक्ष पद से दूर रहे निवासन आईसीसी बोर्ड के अध्यक्ष पद का भार संभाल सकते है। निवासन 29 जून से मेलबर्न में आईसीसी बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभावनाये काफी तेज हो गई है। आईसीसी की छह दिवसीय सालाना कांफ्रेंस 23 जून से शुरू होगी।
बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई ने आईसीसी बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की फिर से पुष्टि करके भेजा है। श्रीनिवासन का नाम फरवरी में ही तय हो गया था लेकिन आईसीसी नियमों के तहत हमें सालाना कांफ्रेंस से एक सप्ताह पहले फिर पुष्टि करनी होती है लिहाजा हमने श्रीनिवासन का नाम अध्यक्ष पद के लिए भेज दिया है। एजेंडे के तहत 26 जून को कांफ्रेंस के चौथे दिन आईसीसी संविधान में संशोधन को मंजूरी दी जायेगी जिस पर आठ फरवरी को सिंगापुर में आईसीसी बोर्ड ने सहमति जताई थी। इसके तहत श्रीनिवासन की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की पुष्टि हो जाएगी।
आईसीसी परिषद में 51 सदस्य हैं जिनमें से 36 एसोसिएट, पांच एफीलिएट और 10 पूर्णकालिक सदस्य हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप