CPL 2018: पोलार्ड के धमाकेदार शतक के दम पर सेंट लूसिया ने बारबाडोस को 38 रनों से हराया

Updated: Sat, Aug 18 2018 12:17 IST
St Lucia Stars vs Barbados Tridents (CPL/Getty Images)

18 अगस्त,(CRICKETNMORE)। कप्तान काइरोन पोलार्ड के शानदार शतक औऱ आंद्रे फ्लेचर के अर्धशतक की बदौलत सेंट लूसिया स्टार्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2018 के 10वें मुकाबले में बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 38 रनों से हरा दिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

जीत के लिए 227 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया का शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (0) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद रहकीम कॉर्नवॉल (30) और लेंडल सिमंस (0) 57 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सलामी बल्लेबाद आंद्रे फ्लेचर ने काइरोन पालार्ड के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 148 रन जोड़े।

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

पोलार्ड ने 54 गेंदों में 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 104 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं फ्लेचर ने 52 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। जिसके चलते सेंट लूसिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

बारबाडोस के लिए वहाब रियाज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा रेमन रिफर ने दो और कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया।

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस के लिए ड्वेन स्मिथ के अलावा कोई खिलाड़ी कोई खास कमाल नहीं कर सका। स्मिथ ने 45 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। जबकि मार्टिन गुप्टिल (7), हाशिम अमला (14) और स्टीव स्मिथ (28) जैसे खिलाड़ी बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे।

सेंट लूसिया कै लिए ओबेड मैककॉय ने तीन, कायस अहमद ने दो और मिशेल मैकक्लेनाघन ने एक विकेट हासिल किया।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें