CPL 2020: सेंट लूसिया जॉक्स ने गुयाना को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक,निकोलस पूरन की तूफानी पारी गई बेकार

Updated: Mon, Aug 24 2020 09:24 IST
CPL Via Getty Images

सेंट लूसिया जॉक्स ने ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के दसवें मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 10 रन से हरा दिया। सेंट लूसिया के 144 रनों के जवाब में गुयाना की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना पाई।  पिछले चार मैचों में यह सेंट लूसिया जॉक्स की लगातार तीसरी जीत है और इसके साथ ही सैमी एंड कंपनी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। 

रोस्टन चेस को उनके विजयी अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

सेंट लूसिया जॉक्स

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया जॉक्स की शुरूआत खराब रही। डेब्यू मैच खेल रहे किमानी मेलियस (8) के रूप में 17 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद 42 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते मार्क डेयल (2),आंद्रे फ्लेचर (12) और नजीबुल्लाह जादरान (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद रोस्टन चेस ने मोहम्मद नबी के साथ मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 57 रन जोड़े। नबी के आउट होने के बाद जेवल ग्लेन ने चेस का साथ दिया और छठे विकेट के लिए 43 रन जोड़कर टीम को संघर्ष लायक स्कोर तक पुहुंचाया। चेस ने 51 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 66 रन बनाए और नबी ने 24 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। ग्लेन ने अंत में 19 रनों का योगदान दिया।

गुयाना के लिए इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा ओडेन स्मिथ ने 2 और क्रिस ग्रीन -एश्मेड नेड ने 1-1 विेकेट हासिल किया।

गुयाना अमेजन वॉरियर्स

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना की शुरूआत बहुत की खराब रही। पांच ओवर में 7 रन के कुल स्कोर पर ब्रैंडन किंग (1), शिमरोन हेटमायर (4) और रॉस टेलर (1) आउट होकर पवेलियन लौट गए। तेज गेंदबाज स्कॉट कुगैलाइन ने एक ही औवर में किंग, हेटमायर और मोहम्मद नबी ने टेलर को आउट किया। 

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने रनों की रफ्तार को बढ़ाया औऱ चंद्रपॉल हेमराज (15) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। पूरन 49 गेंदों में 7 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के पास पहुंचाया, लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया।

सेंट लूसिया के लिए स्कॉट कुगैलाइन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके बाद चेमार होल्डर-केसरिक विलियम्स ने 2-2 विकेट और मोहम्मद नबी ने 1 विकेट हासिल किया।

संक्षिप्त स्कोर: 20 ओवर में सेंट लूसिया जोक्स 144/7 (रोस्टन चेस 66, नबी 27; इमरान ताहिर 3-22, ओडेन स्मिथ 2-33) ने गुयाना अमेजन वारियर्स 20 ओवरों में 134/8 (निकोलस पूरन 68, स्कॉट कुगैलाइन3 -24, चेमार होल्डर 2-32, केसरिक विलियम्स 2-32) को 10 रन से हराया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें