इंग्लैंड दौरे पर स्टैंडबाई खिलाड़ी ईश्वरन हर गेम के लिए तैयार, इस दिग्गज से मिला है मार्गदर्शन

Updated: Fri, May 21 2021 09:42 IST
Abhimanyu Easwaran (Image Source: Google)

इंग्लैंड दौरे पर स्टेंडबाई खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन का कहना है कि अवसर मिलने पर वह मौके को भुनाएंगे।

ईश्वरन ने आईएएनएस से कहा, "सभी लोगों को अपना मत रखने का हक है लेकिन मैं किसी भी टिप्पणी पर अपनी राय नहीं रखना चाहता।" हाल ही में पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने आईएएनएस से कहा था कि उन्हें ईश्वरन के चयन से आश्चर्य हुआ।

हालांकि ईश्वरन ने कहा कि वह इंग्लैंड में खेलने को लेकर मानसिक रूप से तैयार हैं। ईश्वरन ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मुझे विदेश में खेलने का अनुभव है। मैंने इंडिया ए का प्रतिनिधित्व किया है। उच्च स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना अपने आप में प्रेरणा देता है।"

कोरोना महामारी के कारण टीम बड़े दल के साथ इंग्लैंड जाएगी जिस कारण रिजर्व खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में शामिल होने का मौका मिल सकता है। इस साल के शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई रिजर्व खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका मिला था।

ईश्वरन ने कहा, "मैं हर सिंगल गेम के लिए तैयार हूं। स्टैंडबाई खिलाड़ी के बावजूद मुझे जब एकादश में लिया जाएगा, मैं उसके लिए तैयार रहूंगा।" उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि इंग्लैंड का वातावरण बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर हमें इस चुनौती का आनंद लेना चाहिए। यह बस बल्लेबाजी करने और खुद पर भरोसा रखने की बात है।"

ईश्वरन ने इंडिया ए में खेलने के दौरान उनका मार्गदर्शन करने के लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की सराहना की। उन्होंने कहा, "द्रविड़ ने मुझे कई चीजें सिखाई। सबसे अच्छा पार्ट था कि उन्होंने मुझे आत्मविश्वास दिया। द्रविड़ ने मुझसे विभिन्न वातावरण के लिए तैयार रहने के लिए कहा था।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें