स्टीव स्मिथ ने 114 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, कई महान बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

Updated: Sat, Nov 25 2017 12:02 IST

25 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने नाबाद 141 रन की पारी खेलकर 114 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्मिथ ने पहली पारी में 326 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 141 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने कप्तान के तौर पर पहले एशेज टेस्ट मैच सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

एशेज सीरीज में अब तक खेले गए 326 टेस्ट मैचों में कप्तान के तौर पर पहले टेस्ट में खेली गई ये सबसे बड़ी पारी है।  

इसके साथ ही स्मिथ ने अपने हमवतन खिलाड़ी मोंटी नोबल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मोंटी ने साल 1903 में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तौर पर अपनी पहली मैच में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 133 रन की पारी खेली थी।

 

इसके अलावा स्मिथ ने 261 गेंदें खेलकर अपना 21वां टेस्ट शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह सबसे कम पारियों में 21 टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 105 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 21 शतकों के लिए 110 पारियां खेली थी।

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

स्मिथ के नाबाद शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 328 रन बनाए हैं औऱ पहली पारी में 26 रन की बढ़त हासिल की है। स्मिथ के अलावा शॉर्न मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतक जड़ा। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन, जेम्स एंडरसन,मोइन अली ने दो-दो और क्रिस वोक्स, जेक बॉल और कप्तान जो रूट ने एक-एक विकेट हासिल किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें