स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने,तोड़ा राहुल द्रविड़-रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने गुरुवार (8 जून) को भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिफ के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन के खेल के दौरान अपना शतक पूरा कर के इतिहास रच दिया। स्मिथ ने मोहम्मद सिराज द्वारा डाले गए दूसरे दिन के पहले ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर अपना 31वां टेस्ट शतक पूरा किया।
तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 31 शतक जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 169 पारियों में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 174 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। 165 पारी के साथ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में स्मिथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में स्मिथ का भारत के खिलाफ यह नौंवा शतक है। उनसे पहले जो रूट ने भारत के खिलाफ 9 टेस्ट शतक बनाए हैं।
इसके अलावा भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक के मामले में भी स्मिथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। 14वें इंटरनेशनल शतक के साथ स्मिथ ने रिकी पोंटिंग की बराबरी की है।
राहुल द्रविड़ से निकले आगे
इंग्लैंड में बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में स्मिथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड नें यह स्मिथ का सातवां शतक है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (7) की बराबरी की। इस लिस्ट में स्मिथ ने राहुल द्रविड़ औऱ गॉर्डन ग्रीनिज जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट सिर्फ 76 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पारी को संभाला और विशाल साझेदारी की।