'जंगल में लौट आया है पुराना शेर', स्मिथ ने वनडे वर्ल्ड कप से पहले पकड़ ली है रफ्तार

Updated: Sat, Nov 19 2022 12:25 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में स्टीव स्मिथ बेशक शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने दुनिया को ये बता दिया है कि वो एक बार फिर से वनडे क्रिकेट पर राज करने के लिए वापस आ चुके हैं। इस मैच में 94 रनों की पारी खेलने वाले स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14,000 रन भी पूरे कर लिए और वो ऐसा करने वाले नौवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इस अनुभवी बल्लेबाज ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में एक बार फिर दिखाया कि क्यों उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी की रीढ़ कहा जाता है।

स्मिथ ने इस मैच में 94 रनों की पारी खेलने के अलावा पहले वनडे में भी 80 रनों की पारी खेली थी और अगर उनकी पिछली चार वनडे पारियों की बात करें तो उन्होंने विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। स्मिथ ने पिछली चार पारियों में 61,105,80 और 94 रनों के साथ कुल 340 रन बनाए हैं। अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है और इस फॉर्मैट में स्मिथ का इस तरह की खतरनाक फॉर्म में होना विरोधी टीमों के लिए अच्छी खबर नहीं है।

स्मिथ बेशक टी-20 फॉर्मैट में संघर्ष कर रहे थे लेकिन वो जिस फॉर्मैट में बेस्ट हैं, वो उसमें रन बना रहे हैं और ये कंगारू टीम के लिए अच्छी खबर है। ऐसे में हर कंगारू फैन यही चाहेगा कि स्मिथ वनडे वर्ल्ड कप इस शानदार फॉर्म को जारी रखें और ऐसे ही गेंदबाज़ों की धुनाई करते रहें।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्मिथ के आंकड़े

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

स्मिथ ने अभी तक अपने वनडे करियर में खेले गए 138 मैचों में 45.31 की औसत से 4,800 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 29 अर्द्धशतक और 12 शतक भी निकले हैं। इसके अलावा उन्होंने 87 टेस्ट में 60.01 की गज़ब की औसत से 8,161 रन बनाए हैं। इस फॉर्मैट में उनके बल्ले से 36 अर्द्धशतक और 28 शतक भी देखने को मिले हैं। वहीं, जब टी-20 फॉर्मैट की बात आती है तो इस बल्लेबाज ने 63 मैचों में 125.22 के स्ट्राइक रेट से 1,008 टी20 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्द्धशतक शामिल हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें