BBL 2023: विल सदरलैंड के पचासे पर स्टीव स्मिथ का पचासा भारी, सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 8 रनों से हराया

Updated: Fri, Dec 08 2023 17:28 IST
Steve Smith

बिग बैश लीग 2023 का दूसरा मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच शुक्रवार (8 दिसंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसे सिडनी सिक्सर्स ने 8 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में स्टीव स्मिथ (61) और ड्वारिश (3 विकेट) अपनी टीम के जीत के हीरो रहे। 

स्टीव स्मिथ ने ठोका तूफानी पचासा

सिडनी सिक्सर्स के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग की शानदार शुरुआत की है। स्मिथ ने अपनी टीम के लिए 42 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का लगाकर 61 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145.24 का रहा। स्मिथ के अलावा सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेंरीक्वेंस ने भी 32 गेंदों पर 40 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं जॉर्डन सिल्क ने 14 गेंदों पर 26 नाबाद रन बनाए। इसी के दम पर सिडनी की टीम ने 20 ओवर में 175 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। वहीं इसके बाद बेन डवारिश ने 4 ओवर में महज 36 रन देकर 3 विकेट झटके। जैक्सन बर्ड, शॉन एबॉट, और स्टीव ओ कीफ ने एक-एक विकेट झटका।

विल सदरलैंड की मेहनत पर फिरा पानी

रेनेगेड्स के लिए विल सदरलैंड ने 30 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 1 चौका और 4 छक्के लगाए, हालांकि इसके बावजूद वह अपनी टीम को मैच नहीं जीता सके। विल सदरलैंड के अलावा जेक फ्रेसर (48) और एरॉन फिंच (33) ने भी अच्छी पारी खेली। 

मैच का हाल

बात करें इस मुकाबले की तो इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद स्मिथ (61) और हेंरीक्वेंस (40) की पारी के दम पर सिडनी ने 176 रन का टारगेट स्कोर बोर्ड पर टांगा। इसके जवाब में मेलबर्न की टीम के लिए विल सदरलैंड ने तूफानी पचासा लगाया। वहीं एरोन फिंच (33) और जेक फ्रेजर (48) ने भी अहम योगदान किया। लेकिन उनकी टीम 20 ओवर में सिर्फ 167 रन ही बना सकी औऱ ये मैच 8 रनों से गंवा बैठी।

पॉइंट्स टेबल का हाल

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि फिलहाल पॉइट्ंस टेबल के टॉप पर ब्रिस्बेन हीट की टीम विराजमान हैं जिन्होंने अपना पहला मैच जीतकर नेट रन रेट के आधार पर पहला पायदान प्राप्त कर रखा है। सिडनी सिक्सर्स भी अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर चुके हैं, जिसके बाद वो दूसरे पायदान पर हैं। मेलबर्न रेनेगेडर्स औऱ मेलबर्न स्टार्स ने अपने पहले-पहले मैच गंवाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें