स्टीवन फिन ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 7 इंग्लिश खिलाड़ियों को किया शामिल

Updated: Fri, Nov 03 2023 11:34 IST
Image Source: Google

Steven Finn All Time XI: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन (Steven Finn) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट, 69 वनडे और 21 मैचों में शिरकत करने वाले स्टीवन फिन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। स्टीवन फिन की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो उन्होंने इंग्लैंड की टीम का चुनाव किया हो।

स्टीवन फिन की टीम में 7 इंग्लिश खिलाड़ी शामिल हैं। स्टीवन फिन ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं जताया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर तक स्टीवन फिन की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए हैं। वहीं स्टीवन फिन ने ऑस्ट्रेलिया से दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।

स्टीवन फिन की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, ग्लेन मैक्ग्गा जैसे दिग्गजों को भी जगह नहीं दी है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट स्टीवन फिन की टीम में बतौर विकेटकीपर नजर आ रहे हैं। वहीं स्टीवन फिन ने एलिस्टर कुक को अपनी टीम का कप्तान बनाया है।

कुछ इस तरह से नजर आती है स्टीवन फिन की ऑल टाइम इलेवन टीम: एलिस्टर कुक, सैम रोबसन, डेविड वॉर्नर, जो रूट, केविन पीटरसन, ब्रेंडलन मैकुलम, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), ग्रीम स्मिथ, सुटअर्ट ब्रॉड, टिम मुर्टाग, जेम्स एंडरसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें