बेन स्टोक्स ने विराट कोहली से छीना ये बड़ा सम्मान,चुने गए साल के बेस्ट क्रिकेटर

Updated: Thu, Apr 09 2020 12:28 IST
Twitter

लंदन, 9 अप्रैल| इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी एलिसा पैरी को बुधवार को विज्डन ने 2019 के बेस्ट खिलाड़ी चुना है। स्टोक्स 2005 में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बाद यह अवार्ड जीतने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी हैं। वहीं पैरी 2016 में भी यह अवार्ड जीत चुकी हैं। इसी के साथ वे यह अवार्ड दो बार जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। 

स्टोक्स ने 2019 में 821 टेस्ट रन बनाए जबकि 719 वनडे रन भी बनाए। बता दें कि लगातार पिछले तीन साल से विराट कोहली को यह अवॉर्ड जीत रहे थे। 

वहीं पैरी ने अपने इकलौते टेस्ट में शतक के अलावा वनडे में दो शानदार पारियां खेलीं। वनडे में उनका औसत 73 रहा है। वहीं छह अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। वनडे में उन्होंने 21 विकेट लिए हैं और टी-20 मैचों में छह विकेट लिए हैं।

विंडीज के पुरुष क्रिकेटर आंद्रे रसेल को टी-20 में बेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। रसेल ने पिछले साल टी-20 में 1,080 रन के अलावा 40 विकेट लिए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें