हमारी बस पर पत्थर... वर्ल्ड कप से पहले शाहिद अफरीदी ने किया सनसनीखेज खुलासा

Updated: Sun, Jul 16 2023 14:20 IST
Image Source: Google

ODI World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी अक्सर ही अपने विवादितों बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इस बार अफरीदी ने भारतीय फैंस को निशाने पर लिया है। शाहिद अफरीदी ने यह दावा किया है कि जब पाकिस्तान और भारत के बीच भारत में मैच खेला जाता था तब उनकी टीम को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं मिलता था। इतना ही नहीं, बैंगलोर में जीत हासिल करने के बाद उनकी टीम बस पर पथराव भी हुआ।

शाहिद अफरीदी ने कहा, 'हम जब चौके-छक्के लगाते थे तो भारत का कोई भी फैंस हमारे लिए ताली नहीं बजाता था। जब हमने बैंगलोर में टेस्ट मैच जीता तो हमारी टीम बस के ऊपर पत्थर फेंके गए थे। भारत में खेलने का प्रेशर हमेशा रहता है और आपको उस प्रेशर का लुत्फ उठाना चाहिए। लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान को भारत नहीं जाना चाहिए, मैं पूरी तरह से इसके खिलाफ हूं। मेरे हिसाब से हमें वहां पर जाकर मैच जीतना चाहिए।'

बता दें कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है। इसके लिए शेड्यूल की घोषणा भी हो चुकी है। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा जहां एक लाख लोग अपनी टीम को सपोर्ट करने मैदान पर आएंगे।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

इसी बीच पाकिस्तान में यह चर्चा हो रही है कि पाकिस्तान को भारत में वर्ल्ड कप खेलने जाना चाहिए या नहीं। इसके लिए लगातार पीसीबी बैठक कर रहा है। गौरतलब है कि भारत ने आगामी एशिया कप पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है जिस वजह से अब आगामी एशिया कप में भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। यही वजह है पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप को लेकर बयानबाजी की जा रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें