'जिस गोली को ऊपर जाना है, उसे नीचे भी आना है' शो ऑफ करना बंद करो- वसीम अकरम
Wasim Akram: नए साल(2022) का आगाज हो चुका है। दुनियाभर में नए साल के स्वागत में लोगों ने जमकर पार्टी और डांस करते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसे भी लोग दिखे जो इस खुशी के मौके पर हातिशबाजी की बजाएं हवा में फायरिंग करते नज़र आए। जिसके बाद इस बात से नाराज़ पाकिस्तान के पूर्व फास्ट बॉलर वसीम अकरम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, उन्होंने अपने वीडियो में लोगों से गुजारिश की है कि वह अपने बच्चों को शो ऑफ ना करने के बारे में समझाए।
पाकिस्तान के इस स्टार गेंदबाज ने अपने ट्वीटर पर लगभग एक मिनट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोगों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक रिक्वेस्ट की है। उन्होंने कहा है कि "मेरी और मेरी फैमिली की तरफ से सभी को नया साल मुबारक। मुझे आप सभी से एक रिक्वेस्ट करनी है, जोकि बहुत जरूरी है। हम अपने बच्चो को समझाएंगे कि शो ऑफ करना बंद करें। मैं शो ऑफ क्यों कर रहा हूं? रात के बारह बजे जाकर ठा, ठा, ठूस, ठूस सही नहीं है। जाओं कुछ पटाखें खरीदो जैसा मैंने अपनी बेटी के लिए पिछले साल खरीदें थे। आप छोटे अनार, छोटी फुलझड़ी खरीद लो।"
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
उन्होंने अपने इस छोटे से वीडियो में बहुत बड़ा संदेश देते हुए आगे कहा कि "याद रखो जिस गोली को ऊपर जाना है, उसे नीचे भी आना है और वो नीचे आकर किसी को भी लग सकती है। वो इंसान आपका रिश्तेदार हो सकता है, सड़क पर चलता हुआ कोई भी इंसान हो सकता है। उन्होंने पाकिस्तानी युवाओं को समझाते हुए कहा कि हमें एक राष्ट्र के रूप में विकसित होना है और ऐसा नहीं हो रहा है। हम वहीं 70's की चीजे अभी भी करे जा रहे हैं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा ये मैसेज समझ आए।"