हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम को बेसिक ठीक करने की जरूरत है। कमिंस ने कहा कि प्रशंसकों ने इस सीजन उनकी टीम को काफी प्यार दिया है।
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही करते लेकिन उन्होंने कहा कि विकेट बाद में अधिक नहीं बदलेगी इसलिए उनकी टीम का ध्यान अच्छा प्रदर्शन करने पर है। अक्षर ने कहा कि माहौल को जितना हल्का रखा जा सके उसकी कोशिश कर रहे हैं और उनकी टीम का माहौल अभी तक वैसा ही है। अब तक सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया है लेकिन उनकी टीम मोमेंटम को बरकरार रखने पर ध्यान दे रही है। दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं है। अक्षर ने कहा कि उनकी टीम में तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर हैं।
एसआरएच ने 23 मार्च के बाद से ही पहले बल्लेबाजी करते हुए कोई मैच नहीं जीता है जबकि दिल्ली ने अब तक सिर्फ दो बार स्कोर को डिफेंड किया है।
टीमें :
दिल्ली कैपिटल्स : फाफ डुप्लेसी, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, के एल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंत चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन
इम्पैक्ट सब : आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर -मैकगर्क, समीर रिजवी, मुकेश कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट
इम्पैक्ट सब : आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, जेक फ्रेजर -मैकगर्क, समीर रिजवी, मुकेश कुमार
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS