आईपीएल 2025 : नमन, तिलक और सूर्यकुमार की विस्फोटक पारी, मुंबई ने पंजाब को दिया 204 रन का लक्ष्य

Updated: Sun, Jun 01 2025 23:58 IST
Image Source: IANS
IPL Qualifier: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने गेंदबाजी का फैसला किया था। बारिश के कारण दो घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुए मैच में पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने छह विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। मैच जीतने और फाइनल में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स को 204 रन बनाने होंगे।

एलमिनिटेर में 81 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले रोहित शर्मा का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह सात गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए। जॉनी बेयरेस्टो ने 24 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। इसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।

सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में 44 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल थे। सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 72 रन की अहम साझेदारी निभाई। तिलक वर्मा भी 29 गेंद पर दो छक्के और दो चौके की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए।

मुंबई को कप्तान हार्दिक पांड्या से आखिरी ओवरों में बड़ी और विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 13 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए।

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नमन धीर ने 18 गेंद पर सात चौके की मदद से 37 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसकी बदौलत मुंबई 203 के स्कोर तक पहुंच सकी।

टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने रोहित शर्मा का विकेट लेकर शुरुआत अच्छी की थी। लेकिन, इसके बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों पर पंजाब किंग्स के गेंदबाज नियंत्रण नहीं लगा सके। मुंबई के बल्लेबाजों ने छोटी लेकिन विस्फोटक पारियां खेलीं और लगातार रनरेट 10 के आसपास बनाए रखा।

अर्शदीप सिंह सबसे महंगे रहे। उन्होंने चार ओवर में 44 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले सके। काइल जैमिसन ने चार ओवर में 30 रन देकर एक, चहल ने चार ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया। ओमरजाई ने चार ओवर में 43 रन देकर दो विकेट लिए।

पंजाब किंग्स के लिए 204 रन का लक्ष्य एक बड़ी चुनौती है। मुंबई इंडियंस 200 या उससे अधिक रन बनाने के बाद कभी भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में जीत के लिए पंजाब को इतिहास रचना होगा।

अर्शदीप सिंह सबसे महंगे रहे। उन्होंने चार ओवर में 44 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले सके। काइल जैमिसन ने चार ओवर में 30 रन देकर एक, चहल ने चार ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया। ओमरजाई ने चार ओवर में 43 रन देकर दो विकेट लिए।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें