IND vs WI 1st Test: जुरेल, जडेजा, राहुल का शतक, भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई 286 रन की बढ़त
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में दूसरे दिन की समाप्ति तक ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 286 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
भारत की तरफ से दूसरे दिन तीन शतक लगे। पहला शतक केएल राहुल ने लगाया। राहुल 197 गेंद पर 100 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक था।
इसके बाद ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए। जुरेल ने 210 गेंद पर 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 125 रन की पारी खेली। यह टेस्ट करियर का उनका पहला शतक है। जुरेल वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय धरती पर शतक लगाने वाले तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने। जुरेल से पहले धोनी और फारुख इंजीनियर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने 2011 में कोलकाता टेस्ट के दौरान 144 रन बनाए थे, जबकि पूर्व विकेटकीपर इंजीनियर ने 1967 में चेन्नई टेस्ट के दौरान विंडीज के खिलाफ 109 रन बनाए थे।
भारत की तरफ से दूसरे दिन तीन शतक लगे। पहला शतक केएल राहुल ने लगाया। राहुल 197 गेंद पर 100 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके टेस्ट करियर का 11वां शतक था।
Also Read: LIVE Cricket Score
वेस्टइंडीज की पहली पारी पहले दिन ही 44.1 ओवर में 162 रन पर सिमट गई थी। सिराज ने 4, बुमराह ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिए थे।