दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Updated: Wed, Apr 17 2024 19:20 IST
Image Source: IANS
IPL Match:

अहमदाबाद, 17 अप्रैल (आईएएनएस) दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के 32वें मैच में बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम स्कोर का पीछा करना पसंद करेंगे। ओस का ख्याल भी दिमाग़ में है क्योंकि दूसरी पारी में इसका प्रभाव पड़ सकता है। डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी ऐसी चीज है जिसमें सुधार की जरूरत है। टीम में केवल एक बदलाव है। डेविड वॉर्नर चोट के कारण बाहर हैं।"

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करते क्योंकि विकेट अच्छा दिख रहा है। पिछली रात ओस नहीं गिरी थी तो उम्मीद है कि आज भी ऐसा ही हो। बेहतरीन स्टेडियम है और यहां हमें अच्छा सपोर्ट मिलता है। हमारी टीम में तीन बदलाव हैं।"

टीमें:

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, नूर अहमद, संदीप वॉरियर, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जेक फ़्रेसर-मक्गर्क, ऋषभ पंत (कप्तान), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, सुमित कुमार।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें