टी20 विश्व कप में विराट कोहली की बेजोड़ पारियां

Updated: Mon, Jul 01 2024 19:48 IST
Barbados: Indian players celebrate their victory in the ICC Men's T20 Cricket World Cup Final match (Image Source: IANS)

टी20 विश्व कप फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली ने अपने टी20 अन्तर्राष्ट्रीय करियर को शानदार तरीके से विदाई दी है। कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2012 से 2024 तक खेले गए 35 टी20 विश्व कप मैचों की 33 पारियों में 1,292 रन बनाए हैं।

कोहली ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी जिसने भारत को 7 रनों से जीत दिलाने में मदद की। कोहली ने अपने टी20 अन्तर्राष्ट्रीय करियर के दौरान 125 मैचों में 48.69 के औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट के साथ 4188 रन बनाए। कोहली टी20 अन्तर्राष्ट्रीय में भारत की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

कोहली के टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने के मौके पर उनके द्वारा वर्ल्ड कप में खेली गई शानदार पारियों पर एक नजर डालते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ 78 नाबाद रन, 2012

सुपर 8 का ये मुकाबला कोलंबो में खेला गया था। तब कोहली ने 61 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली थी और युवराज सिंह के साथ तीसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी कर भारत की 8 विकेट से जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। कोहली ने बल्ले के बाद गेंद से भी 21 रन देकर 1 विकेट लिया और इस हरफनमौला प्रदर्शन के चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 72 नाबाद रन, 2014

कोहली ने 2014 के इस सेमीफाइनल मैच में 173 रनों का टारगेट चेज करते हुए 43 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस पारी ने भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि भारत वह प्रतियोगिता नहीं जीत पाया था लेकिन कोहली को प्रतियोगिता में सर्वाधिक 319 रन बनाने के चलते प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 82 रन, 2016

कोहली ने एक बार फिर रन चेज में अपनी महारत साबित करते हुए मोहाली में ये पारी खेली। इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 161 रनों की दरकार थी और 49 रनों पर तीन विकेट गिर चुके थे। तब कोहली ने मोर्चा संभाला और अंत तक डटे रहे। भारत को अंतिम 18 गेंदों पर जीत के लिए 39 रनों की दरकार थी। तब कोहली ने 11 गेंदों पर तेजी से 32 रन बनाकर टीम इंडिया को सुपर 10 स्टेज का ये मैच जिता दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन, 2022

सुपर 12 का ये रोमांचक मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम 160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 31 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी। तब कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ साझेदारी कर भारत को अंतिम गेंद पर अविश्वसनीय जीत दिलाने में केंद्रीय भूमिका निभाई। कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रनों की यादगार पारी खेली जो टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन पारियों में एक है।

पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन, 2022

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

टी20 विश्व कप 2024 में बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं होने के बावजूद कोहली ने अपना बेस्ट सबसे अहम मैच के लिए संभाल कर रखा था। विराट ने फाइनल मुकाबले के लिए 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली जो अंत में भारत की 7 रनों की जीत में निर्णायक साबित हुई। इस मैच में भी विराट को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें