BBL: हैडली ने एक ही ओवर में लुटाए 32 रन,स्टीव स्मिथ ने शतक के साथ सिक्सर्स को जिताया
सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की शतकीय पारी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 37वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में सिडनी थंडर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स ने 6 विकेट खोकर 189 रन बनाए। टीम को मैथ्यू गिल्क्स और कप्तान डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने 5.3 ओवरों में 56 रन की साझेदारी की।
मैथ्यू 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद वॉर्नर ने मोर्चा संभालते हुए 65 गेंदों में 4 छक्कों और 11 चौकों के साथ नाबाद 110 रन बनाए। इनके अलावा, निक मैडिनसन ने 16 गेंदों में 26 रन की पारी खेली। डेनियल सेम्स ने 4 गेंदों में नाबाद 10 रन की पारी खेली।
विपक्षी खेमे से सैम करन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि मिचेल स्टार्क, जैक एडवर्ड्स और बेन मैनेंटी ने 1-1 विकेट निकाला।
इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने महज 17.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम के साथ 12.1 ओवरों में 141 रन जुटाए। बाबर 39 गेंदों में 7 चौकों के साथ 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि स्मिथ ने 42 गेंदों में 9 छक्कों और 5 चौकों के साथ 100 रन की पारी खेली।
पारी के 12वें ओवर में स्मिथ ने 32 रन कूटे। उन्होंने रयान हैडली के ओवर की शुरुआती चार गेंदों पर छक्के लगाए। अगली नो-बॉल थी, जिस पर चौका लगाया। इसके बाद हैडली ने वाइड फेंकी और अगली डिलीवरी डॉट रही। अंतिम गेंद पर स्मिथ ने 2 रन के लिए दौड़ लगाई। यह बीबीएल इतिहास का सबसे महंगा ओवर था।
इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने महज 17.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम के साथ 12.1 ओवरों में 141 रन जुटाए। बाबर 39 गेंदों में 7 चौकों के साथ 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि स्मिथ ने 42 गेंदों में 9 छक्कों और 5 चौकों के साथ 100 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
होबार्ट हरिकेंस, पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स 6-6 जीत के साथ अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। यहां से सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के पास अंतिम टिकट हासिल करने का मौका है। एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर्स की टीमें खिताबी रेस से बाहर हैं।