ईशान किशन दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हटे

Updated: Sun, Dec 17 2023 16:46 IST
Image Source: IANS
India Practice Session Ahead Of:

मुम्बई, 17 दिसंबर (आईएएनएस) शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ईशान किशन व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हट गए हैं।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने रविवार को एक बयान में बताया कि ईशान किशन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से मुक्त करने का अनुरोध किया है। इसके बाद विकेटकीपर को टेस्ट टीम से हटा लिया गया है।

पुरुष चयन समिति ने प्रतिस्थापन के रूप में केएस भरत को नामित किया है।

टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें