इंग्लैंड ओली पोप की जगह जैकब बेथेल को मौका दे : दिनेश कार्तिक
कार्तिक ने कहा कि जैकब बेथेल इंग्लैंड के भविष्य के बड़े स्टार हैं, उन पर टीम को ध्यान देना चाहिए।
स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट लाइव पर कार्तिक ने कहा कि बेथेल एक बहुमुखी प्रतिभा वाले परिपक्व बल्लेबाज हैं। वह शीर्ष क्रम में इंग्लैंड के लिए दीर्घकालिक समाधान हो सकते हैं।
कार्तिक ने कहा, "मैं थोड़ा पक्षपाती हूं। 3 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ओली पोप की जगह बेथेल को चुनूंगा।"
जैकब बेथेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं, दिनेश कार्तिक इस टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटर हैं। इस लिहाज से वह बेथल की प्रतिभा को अच्छी तरह से समझते हैं।
उन्होंने कहा कि बेथेल किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। उनकी इसी क्षमता की वजह से हमने उन्हें आरसीबी का हिस्सा बनाया था।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में कमेंट्री कर रहे कार्तिक ने कहा कि बेथेल खेल के प्रति समर्पित हैं, सीखना चाहते हैं, सर्वश्रेष्ठ बनना चाहते हैं। उनकी सबसे बड़ी अच्छाई यही है। अगर किसी का लक्ष्य श्रेष्ठ बनना है, तो फिर वह गलत नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि बेथेल किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। उनकी इसी क्षमता की वजह से हमने उन्हें आरसीबी का हिस्सा बनाया था।
Also Read: LIVE Cricket Score
ओली पोप एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। हेंडिग्ले में खेले गए सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने शतक लगाया था। लेकिन, इसके बाद की तीनों पारियों में वह फ्लॉप रहे। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की 336 रन की हार में पोप की असफलता एक बड़ा कारण रही।