'अर्शदीप सिंह ने की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई', पंजाब किंग्स की जीत के बाद बाउचर ने की तारीफ

Updated: Sat, Apr 19 2025 13:40 IST
Image Source: IANS
RCB VS PBKS: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर ने पंजाब किंग्स की गेंदबाजों की जिम्मेदारी बखूबी निभाने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की तारीफ की है। बाउचर का कहना है कि अर्शदीप ने आगे बढ़कर गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए लगातार अहम मौकों पर विकेट लिए हैं। उन्होंने हाल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली और फिल साल्ट के विकेट चटकाए।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पीबीकेएस ने आरसीबी को पांच विकेट से हरा दिया। अर्शदीप ने तीन ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। यह बारिश से प्रभावित मैच केवल 14 ओवर का ही था। पीबीकेएस के गेंदबाजों द्वारा आरसीबी के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के बावजूद यह टिम डेविड थे जिन्होंने केवल 26 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर अपनी टीम का स्कोर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।

बाउचर ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा, "हमने इस बारे में बात की थी कि अर्शदीप फिल साल्ट के सामने कितने प्रभावशाली साबित हो सकते हैं और मैच में यही देखने के लिए मिला। मैंने उनकी बॉलिंग के दौरान उनकी लेंथ को देखा जो शानदार थी। जब उन्होंने देखा कि फुल लेंथ गेंद ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पा रही है तो उन्होंने गेंद की लेंथ थोड़ा पीछे कर दिया। उनकी हार्ड लेंथ ने काम कर दिया। उन्होंने गेंदबाजी की अगुवाई की, विकेट हासिल किए और आक्रामकता के साथ गेंदबाजी की जिसका असर पूरी बॉलिंग यूनिट पर देखने के लिए मिला। श्रेयस अय्यर ने भी शानदार कप्तानी की।"

बाउचर ने कहा कि इस जीत के साथ पंजाब किंग्स की टीम खुश होगी क्योंकि उनका पिछला मैच काफी टाइट रहा था। उन्होंने नेहल वडेरा की भी तारीफ की जिन्होंने कुछ बढ़िया शॉट्स लगाए। बाउचर ने कहा वडेरा यह पारी न खेलते तो मैच एक बार फिर से नजदीकी हो सकता था।

बाउचर ने जियोहॉटस्टार पर बात करते हुए कहा, "हमने इस बारे में बात की थी कि अर्शदीप फिल साल्ट के सामने कितने प्रभावशाली साबित हो सकते हैं और मैच में यही देखने के लिए मिला। मैंने उनकी बॉलिंग के दौरान उनकी लेंथ को देखा जो शानदार थी। जब उन्होंने देखा कि फुल लेंथ गेंद ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पा रही है तो उन्होंने गेंद की लेंथ थोड़ा पीछे कर दिया। उनकी हार्ड लेंथ ने काम कर दिया। उन्होंने गेंदबाजी की अगुवाई की, विकेट हासिल किए और आक्रामकता के साथ गेंदबाजी की जिसका असर पूरी बॉलिंग यूनिट पर देखने के लिए मिला। श्रेयस अय्यर ने भी शानदार कप्तानी की।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें