राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Updated: Thu, May 01 2025 19:22 IST
Image Source: IANS
राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

दोनों टीमों की भिड़ंत में मुंबई को 15 जीत और राजस्थान को 14 जीत मिली है। जयपुर में मुंबई के खिलाफ आठ मुकाबलों में राजस्थान को छह जीत मिली है।

राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतने के बाद कहा, ''हमें बाद में थोड़ी ओस देखने को मिल सकती है। आमतौर पर रात के समय पिच थोड़ा सेट हो जाती है, हम उसी का फायदा उठाना चाहते हैं। हमने चीजों को बहुत सरल रखा है, चाहे हम जीतें या हारें। राहुल सर ने साफ कहा है कि चाहे हम ऊपर हों या नीचे, हमें चीजों को सरल ही रखना है। तीन मैच पहले ही संदेश आया था कि हमें एक-एक करके हर मैच को लेना है। अगर हम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलें, तो हमें पता है कि हम कितने अच्छे हैं। बस हर खिलाड़ी को अपना खेल खेलने की आजादी देना चाहते हैं।'' संदीप शर्मा और वानिन्दु हसरंगा अनफिट होने के कारण बाहर हैं, आकाश मधवाल और कुमार कार्तिकेय प्लेइंग 11 में शामिल किए गए हैं।

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ''हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हमेशा फोकस इस पर रहा है कि हम अच्छा क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं। बातचीत हमेशा इसी पर होती रही है कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं, और हम लगातार इसी बात पर टिके हुए हैं -- इसमें कोई बदलाव नहीं है। हम निडर होकर खेलना चाहते हैं और असफलता के डर को हावी नहीं होने देना चाहते। ये तय नहीं करना कि कितना स्कोर बनाना है -- हमारे पास एक अनुमान होता है, लेकिन पिच को पढ़ना जरूरी है। इस विकेट पर बल्लेबाजी को लेकर हमें पूरा भरोसा है। अभी तक ज्यादा ओस नहीं रही है। हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

टीमें :

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रयान रिकलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

इंपैक्ट विकल्प: राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारुकी।

इंपैक्ट विकल्प: राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें