बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

Updated: Tue, Apr 02 2024 19:22 IST
Image Source: IANS
Royal Challengers Bengaluru:

बेंगलुरु,2 अप्रैल (आईएएनएस) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि मुझे लगता है कि दूसरी पारी में चेज़ करना ज़्यादा आसान होगा। साथ पिच में थोड़ी सी नमी भी है। आज हमारी टीम में एक बदलाव किया गया है। रीस टॉप्ली आज हमारी टीम में हैं।

लखनऊ के कप्तान के एल राहुल ने कहा कि अपने होम ग्राउंड पर खेलना काफ़ी अच्छा अनुभव है। आज हमारी टीम में भी एक बदलाव किया गया है। मोहसिन की जगह पर यश हमारी टीम में हैं।

टीमें :

लखनऊ : क्विटंन डिकॉक, के एल राहुल, देवदत्त पड़िक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मयंक यादव, एम सिद्धार्थ

बेंगलुरु : फ़ाफ़ डुप्लेसी, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रीस टॉप्ली, मयंक डागर, यश दयाल, मोहम्मद सिराज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें