Gyanendra Malla Retires From International Cricket: नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने लिया अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Updated: Sat, Aug 05 2023 10:29 IST
Image Source: Google

नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने शुक्रवार को अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में 2014 में डेब्यू करने वाले ज्ञानेंद्र मल्ला ने अपने नौ साल के करियर के दौरान 37 वनडे और 45 टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय मैच खेले। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने वनडे में सात अर्धशतकों के साथ 876 रन बनाए, जबकि टी20 में उन्होंने 120.29 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 883 रन बनाए। मल्ला ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, "भारी लेकिन बेहद आभारी दिल से, मुझे लगता है कि अब अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से अपनी छुट्टी की घोषणा करने का सही समय है। स्थानीय स्तर पर खेलने से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलने तक, मैंने इस खेल के जरिए बहुत कुछ सीखा।"

मल्ला ने 10 एकदिवसीय मैचों में की जिनमें से उन्होंने छह जीते। टी-20 में टीम ने उनके नेतृत्व में 12 में से 9 मैच जीते। वह नेपाल के लिए एकदिवसीय मैचों में अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने 2018 में नीदरलैंड के खिलाफ देश के पहले मैच में यह कारनामा किया था।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

इस बल्लेबाज ने 2006 और 2008 में दो अंडर-19 विश्व कप में भी नेपाल का प्रतिनिधित्व किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें