वनडे सीरीज के लिए हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

Updated: Mon, Jan 22 2024 13:40 IST
Image Source: IANS
Australia ODI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का सामना करने के लिए अपनी वनडे टीम में फेरबदल करने के बाद दो नए चेहरों को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है, जिसमें रिचर्डसन और ग्लेन मैक्सवेल अगले महीने होने वाली तीन मैचों की सीरीज से बाहर हैं।

ग्लेन मैक्सवेल और रिचर्डसन की कमी को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने युवा खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को मौका दिया है।

अगर कैरेबियाई टीम के खिलाफ श्रृंखला के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में मौका मिलता है तो यह जोड़ी अपनी पहली अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति दर्ज करा सकती है।

बार्टलेट को चोटिल रिचर्डसन की जगह टीम में शामिल किया गया है, जबकि मैक्सवेल की जगह फ्रेजर-मैकगर्क को मौका मिला है।

21 वर्षीय फ्रेजर मैगर्क को इस समय ऑस्ट्रेलिया का बेस्ट युवा खिलाड़ी माना जा रहा है। उन्होंने देश के घरेलू वनडे टूर्नामेंट मार्श कप में महज 29 बॉल पर सेंचुरी लगा दी थी। जो लिस्ट-ए और टी-20 क्रिकेट में रिकॉर्ड है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 फरवरी को मेलबर्न में शुरू होगी। 9 से 13 फरवरी के बीच तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले सिडनी और कैनबरा में भी मैच निर्धारित हैं।

ऑस्ट्रेलिया का वनडे स्क्वॉड: स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, जैक फ्रेजर-मैगर्क, लांस मॉरिस, मैट शॉर्ट और एडम जम्पा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें