'वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का बड़ा नाम, टी20 विश्व में खेलने की उम्मीद', टिम डेविड की इंजरी पर बोले नाथन एलिस

Updated: Sat, Dec 27 2025 12:40 IST
Image Source: IANS
T20I Match: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में फरवरी-मार्च 2026 में आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से पहले अपनी टीम की घोषणा करनी है। टीम की घोषणा से पूर्व ही विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड इंजर्ड हो गए हैं। बिग बैश लीग के दौरान टिम को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है। उनकी चोट ने ऑस्ट्रेलिया की समस्या बढ़ा दी है।

टिम डेविड बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा हैं। डेविड को शुक्रवार को बल्लेबाजी के दौरान इंजरी हुई। इंजरी के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। उस समय वह 28 गेंद पर 42 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि उनकी पारी की वजह से होबार्ट हरिकेंस जीत गई, लेकिन इंजरी ने होबार्ट के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय टीम की परेशानी भी बढ़ा दी है।

होबार्ट हरिकेंस के कप्तान नाथन एलिस ने कहा, "एक साथी के तौर पर, सबसे पहले और सबसे जरूरी बात, मैं टूट गया हूं कि वह शायद हरिकेन्स के लिए कुछ गेम मिस कर सकते हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में एक बहुत बड़ा नाम है। मुझे उम्मीद है कि हम सब सही चीजें करेंगे और वह टी20 विश्व कप के लिए भी पूरी तरह फिट हो जाएंगे।"

टिम डेविड बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस का हिस्सा हैं। डेविड को शुक्रवार को बल्लेबाजी के दौरान इंजरी हुई। इंजरी के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। उस समय वह 28 गेंद पर 42 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि उनकी पारी की वजह से होबार्ट हरिकेंस जीत गई, लेकिन इंजरी ने होबार्ट के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय टीम की परेशानी भी बढ़ा दी है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया के लिए 68 टी20 की 58 पारियों में 14 बार नाबाद रहते हुए 168.88 की स्ट्राइक रेट से डेविड ने 1,596 रन बनाए हैं। टिम डेविड के नाम 1 शतक और 9 अर्धशतक हैं।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें