मुंबई ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी

Updated: Wed, Mar 27 2024 19:26 IST
Image Source: IANS
Indian Premier League:

हैदराबाद,27 मार्च (आईएएनएस) मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बुधवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमारी पूरी टीम सकारात्कम सोच के साथ आगे बढ़ रही है। एक-दो हार से घबराने की ज़रूरत नहीं है। पिछले मैच में भी हम जीत के काफ़ी क़रीब थे। लेकिन अंतिम के कुछ ओवरो में हमने मैच गंवा दिया। हमारी टीम में एक बदलाव किया गया है। ल्यूक वुड को एक मामूली चोट लगी है। वेना मफ़ाका को टीम में जगह दी गई है।

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि आज हमारी टीम में दो बदलाव किए गए हैं। यानसन की जगह पर ट्रैविस हेड टीम में आ रहे हैं। साथ ही नटराजन को हल्की चोट लगी है। उनकी जगह पर जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, जयदेव उनादकट

मुंबई इंडियंस : इशान किशन, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, टिम डेविड, नमन धीर, जेराल्ड कोएट्जी, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, शम्स मुलानी, वेना मफ़ाका

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें