हैदराबाद ने दिल्ली को 137 पर रोका, कमिंस ने झटके तीन विकेट

Updated: Mon, May 05 2025 21:48 IST
Image Source: IANS
कप्तान पैट कमिंस (19 रन पर 3 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को सोमवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन पर रोक दिया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में ही दिल्ली कैपिटल्स को बैकफुट पर धकेल दिया। पैट कमिंस ने पहले तीनों ओवरों की पहली गेंद पर तीन विकेट चटकाए और फिर इसके बाद भी विकेटों का सिलसिला थमा नहीं, जिसके चलते दिल्ली को अंत में आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट सब के तौर पर लाना पड़ा। हालांकि आशुतोष और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने दिल्ली को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और छह ओवर के पॉवरप्ले में दिल्ली ने 26 रन जोड़कर अपने चार विकेट गंवा दिए। कमिंस ने मैच की पहली गेंद पर करुण नायर का शिकार कर लिया। उन्होंने फिर अगले दो ओवरों की पहली गेंदों पर फाफ डुप्लेसी और अभिषेक पोरेल को पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान अक्षर पटेल को हर्षल पटेल ने छठे ओवर में आउट किया।

केएल राहुल ने 14 गेंदों में 10 रन बनाये लेकिन जयदेव उनादकट की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गए। दिल्ली ने अपना पांचवां विकेट 29 के स्कोर पर गंवाया। स्टब्स ने विप्रज निगम के साथ 30 गेंदों में 33 रन की साझेदारी की। विप्रज 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 18 रन बनाकर रन आउट हुए।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और छह ओवर के पॉवरप्ले में दिल्ली ने 26 रन जोड़कर अपने चार विकेट गंवा दिए। कमिंस ने मैच की पहली गेंद पर करुण नायर का शिकार कर लिया। उन्होंने फिर अगले दो ओवरों की पहली गेंदों पर फाफ डुप्लेसी और अभिषेक पोरेल को पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान अक्षर पटेल को हर्षल पटेल ने छठे ओवर में आउट किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें