भारतीय टीम करेगी बांग्लादेश का दौरा, खेली जाएंगी वनडे और टी20 सीरीज

Updated: Fri, Jan 02 2026 20:20 IST
Image Source: IANS
ODI Match: भारतीय टीम साल 2026 में बांग्लादेश का दौरा करेगी। इसके अलावा, बांग्लादेश साल 2026 में तीनों फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है।

भारत का बांग्लादेश दौरा असल में अगस्त 2025 में होना था, लेकिन देश में राजनैतिक अशांति के कारण इसे सितंबर 2026 तक स्थगित कर दिया गया।

बीसीबी के नए कार्यक्रम के अनुसार, भारत 28 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगा। दोनों देशों के बीच 1 सितंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इसके बाद 3 और 6 सितंबर को शेष दो मुकाबले खेले जाने हैं। दोनों टी20 सीरीज की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। दूसरा मैच 12 सितंबर को होगा। इसके बाद 13 सितंबर को तीसरे मुकाबले का आयोजन होगा।

इससे पहले, पाकिस्तान 12-16 मार्च के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 9 मार्च को बांग्लादेश पहुंचेगा।

न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के दौरे पर 17 अप्रैल से तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच 27 अप्रैल से 2 मई के बीच इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे।

पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल के हिस्से के तौर पर दो टेस्ट खेलने के लिए 4 मई को बांग्लादेश पहुंचेगा। पहला टेस्ट 8-12 मई तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 16-20 मई तक होगा। ऑस्ट्रेलिया का व्हाइट-बॉल टूर 5 जून को तीन वनडे मुकाबलों के साथ शुरू होगा, जिसके बाद 15-20 जून तक तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के दौरे पर 17 अप्रैल से तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच 27 अप्रैल से 2 मई के बीच इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

बीसीबी ने कहा कि श्रीलंका 'ए' टीम भी मई 2026 में मेजबान 'ए' टीम के खिलाफ बांग्लादेश का दौरा करेगी, जिसमें दो चार दिवसीय मैच और 50 ओवरों के मैच शामिल होंगे।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें