टी20 इतिहास में भारतीय महिला टीम ने तीसरी बार किया 5-0 से क्लीन स्वीप
इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद अगला मैच 7 विकेट से जीता। टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले को 8 विकेट से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी।
इसके बाद टीम इंडिया ने तीसरे मैच में 221 रन बनाकर 30 रन से जीत हासिल की, जिसके बाद अंतिम मुकाबले को 15 रन से अपने नाम किया।
9-20 नवंबर के बीच वेस्टइंडीज में खेली गई पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के सभी मैच टीम इंडिया ने जीते थे। भारतीय महिलाओं ने पहला मैच 84 रन से अपने नाम करने के बाद अगले मुकाबले में 10 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात दी।
सीरीज का चौथा मुकाबला बारिश के चलते 9-9 ओवरों का था, जिसमें भारत ने 5 रन से जीत दर्ज की। इसके बाद अंतिम मुकाबले को 61 रन से अपने नाम किया था।
भारत ने अप्रैल-मई 2024 के बीच बांग्लादेश के खिलाफ 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। इस सीरीज के सभी मैच सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए थे।
सीरीज का चौथा मुकाबला बारिश के चलते 9-9 ओवरों का था, जिसमें भारत ने 5 रन से जीत दर्ज की। इसके बाद अंतिम मुकाबले को 61 रन से अपने नाम किया था।
Also Read: LIVE Cricket Score
श्रीलंकाई महिला टीम ने टी20 इतिहास में अब तक सिर्फ चार बार पांच मुकाबलों की सीरीज खेली है। ऐसा पहला मौका है, जब श्रीलंका को 0-5 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।