एलएसजी ने भरत अरुण को बनाया गेंदबाजी कोच, IPL 2026 में युवा तेज़ गेंदबाजों पर रहेगा फोकस

Updated: Thu, Jul 31 2025 10:14 IST
Image Source: IANS

भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल 2026 के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

एलएसजी द्वारा जारी बयान में अरुण ने कहा, "लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ना सम्मान की बात है, एक ऐसी फ्रेंचाइजी जो हर स्तर पर व्यावसायिकता, महत्वाकांक्षा और दूरदर्शिता को दर्शाती है। डॉ. संजीव गोयनका और प्रबंधन के साथ मेरी बातचीत बेहद उत्साहवर्धक रही।"

अरुण ने कहा, "एलएसजी ने भारतीय तेज गेंदबाजों के एक युवा, प्रतिभाशाली और गतिशील समूह में निवेश किया है। आकाशदीप, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव, मोहसिन खान और आकाश सिंह। मैं प्रत्येक में अपार संभावनाएं देखता हूं। मेरा लक्ष्य उन्हें एक एकजुट, निडर और रणनीतिक रूप से तेज गति की टीम में ढालना है, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम को चुनौती दे सके।"

अरुण 2022 सीजन से पहले केकेआर में शामिल हुए थे, जहां वह फ्रेंचाइजी की 2024 आईपीएल विजेता टीम के सदस्य थे। उन्होंने भारतीय टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में दो बार काम किया है। 2014 से 2015 तक और 2017 से 2021 टी20 विश्व कप तक।

एलएसजी कोचिंग सेट-अप में वर्तमान में मेंटर जहीर खान, मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और सहायक कोच लांस क्लूजनर हैं।

भरत अरुण 2012 में ऑस्ट्रेलिया में पुरुष अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और घरेलू क्रिकेट सर्किट में तमिलनाडु, बंगाल और हैदराबाद टीमों के भी कोच रहे हैं।

एलएसजी कोचिंग सेट-अप में वर्तमान में मेंटर जहीर खान, मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और सहायक कोच लांस क्लूजनर हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

एलएसजी का आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही थी और सातवें स्थान पर रही थी।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें