'शुरुआत में रन बनाना आसान नहीं था,' भारत के खिलाफ शतक लगाने के बाद बोलीं हिदर नाइट

Updated: Sun, Oct 19 2025 19:12 IST
Image Source: IANS
भारत के खिलाफ रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड की हिदर नाइट ने शानदार शतक लगाया। नाइट के शतक की बदौलत ही इंग्लैंड 288 रन बना सकी। हालांकि, नाइट ने होल्कर स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के लिए मुश्किल बताया।

हिदर नाइट ने कहा, अपना योगदान देकर बहुत खुशी हुई। पिछले कुछ मैचों में रन नहीं आए थे, इसलिए अच्छा लग रहा है। इस विकेट पर शुरुआत में रन बनाना आसान नहीं था। शुरुआत में विकेट धीमा था और उछाल भी था। मैंने सोचा कि थोड़ा और प्रयास किया जाए और नेट के साथ साझेदारी की। मैंने स्वीप का खूब इस्तेमाल किया, जो काफी कारगर साबित हुआ। नेट के साथ यह साझेदारी अहम रही। पिच पर जमने के बाद आप आसानी से हिट लगा सकते हैं। आखिरी 10 ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश थी, जिसमें हम पूरी तरह सफल नहीं हो सके।

हिदर नाइट का इंग्लैंड के लिए यह 300वां मैच है।

हिदर नाइट ने कहा, अपना योगदान देकर बहुत खुशी हुई। पिछले कुछ मैचों में रन नहीं आए थे, इसलिए अच्छा लग रहा है। इस विकेट पर शुरुआत में रन बनाना आसान नहीं था। शुरुआत में विकेट धीमा था और उछाल भी था। मैंने सोचा कि थोड़ा और प्रयास किया जाए और नेट के साथ साझेदारी की। मैंने स्वीप का खूब इस्तेमाल किया, जो काफी कारगर साबित हुआ। नेट के साथ यह साझेदारी अहम रही। पिच पर जमने के बाद आप आसानी से हिट लगा सकते हैं। आखिरी 10 ओवरों में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश थी, जिसमें हम पूरी तरह सफल नहीं हो सके।

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड विश्व कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। पिछले 4 मैचों में इंग्लैंड ने 3 जीत दर्ज की है, वहीं एक मैच रद्द होने से एक अंक लेकर कुल 7 अंक के साथ अंकतालिका में वो तीसरे स्थान पर है। इस मैच में जीत इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल में जगह की गारंटी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें