कानपुर : फाइनल में भारत की जीत के लिए हुआ हवन, फैंस ने कहा-पाकिस्तान को मिलेगी शर्मनाक हार

Updated: Sat, Sep 27 2025 22:50 IST
Image Source: IANS
कानपुर में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए प्रशंसकों ने हवन किया। फैंस हवन के समय भारतीय झंडा, कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ ही अन्य क्रिकेटरों की तस्वीर लेकर बैठे हुए थे।

फैंस का कहना था कि जिस तरह भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 14 सितंबर और 21 सितंबर को हराया है। उसी तरह 28 सितंबर (रविवार) को होने वाले फाइनल में भी पाकिस्तान को हराएगी और चैंपियन बनेगी।

अमित सिंह ने आईएएनएस से कहा, हमने भारत की जीत को सोचकर हवन किया है। भारतीय टीम के साथ पूरे देश की दुआएं हैं। रविवार को भारत पाकिस्तान को हराएगी। मैं किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लेना चाहूंगा। पूरी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और मैच जीतेगी।

शिव कुमार वर्मा ने कहा, पाकिस्तान ने हमेशा दोस्ती का हाथ बढ़ाकर हमारे पीठ में खंजर मारा है। पाकिस्तान हमेशा हमसे हारता है, चाहे मैदान क्रिकेट का हो या फिर जंग का। वह अपनी जीत का झूठा डंका पीटते हैं। पाकिस्तान जो भी मैच अब तक भारत से हारा है, अगर लाइव नहीं हुआ होता, तो वे उसमें भी खुद को जीता हुआ बताते। पाकिस्तानी झूठे हैं।

मोहित वर्मा ने कहा, पाकिस्तान हमेशा हारता रहा है। पाकिस्तानी क्रिकेटरों का व्यवहार भी अच्छा नहीं है। मैं चाहता हूं कि एशिया कप के बाद दोनों देशों के बीच मैच न हो। भारत फाइनल में पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करेगा। कुलदीप यादव और अभिषेक शर्मा कमाल करेंगे।

शिव कुमार वर्मा ने कहा, पाकिस्तान ने हमेशा दोस्ती का हाथ बढ़ाकर हमारे पीठ में खंजर मारा है। पाकिस्तान हमेशा हमसे हारता है, चाहे मैदान क्रिकेट का हो या फिर जंग का। वह अपनी जीत का झूठा डंका पीटते हैं। पाकिस्तान जो भी मैच अब तक भारत से हारा है, अगर लाइव नहीं हुआ होता, तो वे उसमें भी खुद को जीता हुआ बताते। पाकिस्तानी झूठे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारतीय टीम अजेय रहते हुए एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। वहीं, पाकिस्तान भारत से दो बार हारकर (लीग और सुपर-4) और श्रीलंका, बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची है।

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें