प्रियांश और प्रभसिमरन के आतिशी अर्धशतक, पंजाब ने बनाये 201/4
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाले पंजाब किंग्स को प्रियांश और प्रभसिमरन ने 11.5 ओवर में 120 रन की तूफानी शुरुआत दी। प्रभसिमरन टीम के 160 के स्कोर पर पवेलियन लौटे लेकिन इसके बाद के बल्लेबाज रन गति में तेजी नहीं ला पाए।
केकेआर ने आखिरी ओवरों में काफी शानदार वापसी की , लेकिन फिर भी उन्हें एक बड़े लक्ष्य का पीछा करना होगा। अंतिम पांच ओवर में पंजाब केवल 40 रन ही बना सकी। प्रभसिमरन और प्रियांश ने काफी शानदार पारियां खेली, लेकिन उनके बाद के बल्लेबाज वो आक्रामकता नहीं दिखा सके। प्रियांश ने बताया कि पिच धीमी है तो ये टोटल उनकी टीम के लिए काफी अच्छा है। पंजाब के पास तीसरा स्पिनर लाने का विकल्प है तो ये चेज केकेआर के लिए आसान नहीं होने वाला है।
प्रियांश ने 35 गेंदों पर 69 रन में आठ चौके और चार छक्के लगाए जबकि प्रभसिमरन ने 49 गेंदों पर 83 रन में छह चौके और छह छक्के उड़ाए। कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे। अय्यर से जिन बड़े शाटों की उम्मीद की जा रही थी, वे उनके बल्ले से नहीं निकल पाए।
ग्लेन मैक्सवेल सात और मार्को यानसन तीन रन बनाकर आउट हुए। जोश इंगलिस ने नाबाद 11 रन बनाये। आखिरी ओवर में पहली चार गेंदों पर सिंगल आने के बाद इंगलिस ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर पंजाब को 200 के पार पहुंचाया।
प्रियांश ने 35 गेंदों पर 69 रन में आठ चौके और चार छक्के लगाए जबकि प्रभसिमरन ने 49 गेंदों पर 83 रन में छह चौके और छह छक्के उड़ाए। कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद रहे। अय्यर से जिन बड़े शाटों की उम्मीद की जा रही थी, वे उनके बल्ले से नहीं निकल पाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS