केकेआर ने आरसीबी को दिया 223 रनों का लक्ष्य
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर ने शुरू से ही तेज गति से रन बनाना जारी रखा। खासकर फिल सॉल्ट ने मात्र 14 गेंद में 48 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाये।
पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर जब मोहम्मद सिराज ने उन्हें रजत पाटीदार के हाथों कैच कराया तब तक स्कोरबोर्ड पर 56 रन आ चुके थे। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन आरसीबी के गेंदबाज रन रेट पर अंकुश लगाने में विफल रहे।
केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी अर्धशतकीय पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा। रिंकू सिंह ने 24 रन का योगदान दिया। रमनदीप सिंह और आंद्रे रसेल की जोड़ी ने सातवे विकेट के लिए आखिरी 16 गेंद में नाबाद 43 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 222 पर पहुंचाया। रमनदीप सिंह ने दो चौके और दो छक्कों की मदद से मात्र नौ गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए। रसेल ने भी 20 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए।
आरसीबी के लिए यश दयाल और कैमरन ग्रीन ने दो-दो विकेट हासिल किए। लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला।