मंधाना ने द. अफ्रीका के खिलाफ जड़ा बैक टू बैक शतक, बनाया खास रिकॉर्ड

Updated: Wed, Jun 19 2024 19:24 IST
Mandhana equals Mithali Raj's record with back-to-back centuries against South Africa (Image Source: IANS)
Mithali Raj: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में लगातार दूसरा शतक जड़ा है।

श्रृंखला के पहले मैच में 117 रन की शतकीय पारी के बाद मंधाना ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा।

मैच की शुरुआत में मंधाना काफी सतर्क थी। पहले पावरप्ले के दौरान दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने उन्हें शांत रखा।

भारत ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को जल्दी खो दिया, जिससे मंधाना को पारी की कमान संभालनी पड़ी। उन्होंने अपनी पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। एक समय ऐसा था, जब उन्होंने 40 गेंदों पर मात्र 19 रन बनाए थे। लेकिन यहां के बाद उन्होंने अपना अंदाज बदला और विरोधी गेंदबाजों पर हावी हो गईं। हालांकि, टीम ने इस दौरान विकेट भी गंवाए।

मगर एक छोर से टिककर बल्लेबाजी कर रही मंधाना ने 103 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया। मंधाना की पारी में 18 चौके और दो छक्के शामिल थे। वह 120 गेंदों पर 136 रन बनाकर आउट हुई।

इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर (103) ने भी एक शानदार पारी खेली और मंधाना के साथ मिलकर 171 रन की साझेदारी की।

मंधाना का साथ देते हुए हरमनप्रीत कौर ने 87 गेंदों पर शतक जड़ा। दोनों की साझेदारी ने गति बनाए रखने और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मंधाना अब भारतीय महिला टीम की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।

उन्होंने पूर्व कप्तान मिताली राज की बराबरी की है। बता दें कि मिताली ने 232 वनडे में 7 शतक की बदौलत 7,805 रन बनाए थे। इनके बाद हरमनप्रीत ने 6 शतक लगाए हैं।

भारत ने मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के शतकों की मदद से 50 ओवर में 3 विकेट पर 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें