'बस एक और मैच बाकी है, उसके बाद सब मिल कर जश्न मनाएंगे' : रजत पाटीदार

Updated: Fri, May 30 2025 14:16 IST
Image Source: IANS
New Chandigarh: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को आठ विकेट से हराकर चौथी बार फाइनल में जगह बना ली। लेकिन इस जीत के पीछे जो आत्मविश्वास झलक रहा था, वह सिर्फ प्रदर्शन में नहीं बल्कि कप्तान रजत पाटीदार के शब्दों में भी साफ दिखा। मैच के बाद उन्होंने जिस सादगी से रणनीति, खिलाड़ियों और फैंस की बात की - वह आरसीबी की इस जीत से भी बड़ी कहानी कहती है।

रजत ने शुरुआत से ही टीम की सोच पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारी योजनाएं बिल्कुल साफ थीं। हमें किस तरह गेंदबाजी करनी है, ये तय था। तेज गेंदबाजों ने पिच का शानदार इस्तेमाल किया।"

ये साफ रणनीति नजर भी आई। आरसीबी के गेंदबाजों ने पंजाब को कम स्कोर पर रोक दिया, जिससे बल्लेबाजों को ज्यादा दबाव नहीं झेलना पड़ा। इस गेंदबाजी प्रदर्शन के दौरान जॉश हेजलवुड ने एक प्लान के तहत हार्डलेंथ गेंदबाजी की, जिसमें श्रेयस अय्यर और जॉश इंगलिस शिकार बने। वहीं सुयश को कहा गया था कि वह विकेटों को लगातार निशाना बनाएं और उन्होंने दो बोल्ड, एक पगबाधा के साथ तीन विकेट लिए।

रजत ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में सुयश की गेंदबाजी की खूब तारीफ की और उनके रोल को लेकर बेहद स्पष्ट नजरिया सामने रखा। उन्होंने कहा, सुयश जैसी लाइन और लेंथ में गेंदबाजी कर रहा था, वह शानदार था। उसकी गुगली बल्लेबाजों के लिए समझ पाना मुश्किल होता है। मैं उसके रोल को लेकर बहुत क्लियर हूं - उसे स्टंप्स को निशाना बनाना होता है, यही उसकी ताकत है। मैं उसे ज्यादा बातें नहीं बताता क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वो कन्फ्यूज हो जाए।"

रजत ने सॉल्ट की भी तारीफ की, जिन्होंने 56 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। उन्होंने कहा,"जिस तरह से वह टीम को शुरुआत दे रहे हैं, उसे डगआउट से खेलते देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है। मैं उनका बड़ा फैन हूं।"

रजत ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में सुयश की गेंदबाजी की खूब तारीफ की और उनके रोल को लेकर बेहद स्पष्ट नजरिया सामने रखा। उन्होंने कहा, सुयश जैसी लाइन और लेंथ में गेंदबाजी कर रहा था, वह शानदार था। उसकी गुगली बल्लेबाजों के लिए समझ पाना मुश्किल होता है। मैं उसके रोल को लेकर बहुत क्लियर हूं - उसे स्टंप्स को निशाना बनाना होता है, यही उसकी ताकत है। मैं उसे ज्यादा बातें नहीं बताता क्योंकि मैं नहीं चाहता कि वो कन्फ्यूज हो जाए।"

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें