भुवनेश्वर का शानदार प्रदर्शन, आरसीबी ने दिल्ली को 162/8 पर रोका

Updated: Sun, Apr 27 2025 21:46 IST
Image Source: IANS
New Delhi: भुवनेश्वर कुमार (33 रन पर तीन विकेट) और जोश हेजलवुड (36 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके ही घरेलू अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 विकेट पर आठ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया।

दिल्ली ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लड़ने लायक स्कोर बना लिया। दिल्ली की तरफ से केएल राहुल ने थोड़ा धीमा अंदाज में खेलते हुए 39 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 41 रन बनाये। ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर दिल्ली को 150 के पार पहुंचाया।

शुरुआत तो गजब की थी दिल्‍ली कैपिटल्‍स की। जिस तरह से पहले तीन ओवर खेले गए थे। लेकिन इसके बाद तो मध्‍य ओवरों में करुण नायर और फाफ डुप्‍लेसी के विकेट गिरने के बाद रन रेट गिरा था और जिम्‍मेदारी अब केएल राहुल और कप्‍तान अक्षर पटेल पर थी। बापू यानि अक्षर तो जल्‍दी आउट हुए लेकिन दो अहम विकेट भुवनेश्‍वर कुमार लेकर चले गए, जहां पर उन्‍होंने अहम समय पर केएल राहुल और ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स को आउट कर दिया। बाकी बची कहानी भुवी ने इस बीच आशुतोष का विकेट लेकर भी खत्‍म कर दी।

दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल ने 11 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 28 रन ठोके। फाफ डुप्‍लेसी थोड़ा धीमे रहे। डुप्‍लेसी ने 26 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 22 रन बनाये। करुण नायर चार और कप्तान अक्षर पटेल 15 रन बनाकर आउट हुए। विप्रज निगम छह गेंदों पर एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर रन आउट हुए।

शुरुआत तो गजब की थी दिल्‍ली कैपिटल्‍स की। जिस तरह से पहले तीन ओवर खेले गए थे। लेकिन इसके बाद तो मध्‍य ओवरों में करुण नायर और फाफ डुप्‍लेसी के विकेट गिरने के बाद रन रेट गिरा था और जिम्‍मेदारी अब केएल राहुल और कप्‍तान अक्षर पटेल पर थी। बापू यानि अक्षर तो जल्‍दी आउट हुए लेकिन दो अहम विकेट भुवनेश्‍वर कुमार लेकर चले गए, जहां पर उन्‍होंने अहम समय पर केएल राहुल और ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स को आउट कर दिया। बाकी बची कहानी भुवी ने इस बीच आशुतोष का विकेट लेकर भी खत्‍म कर दी।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें