ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : फैंस को यकीन, पाकिस्तान को धूल चटाकर खिताब जीतेगी टीम इंडिया

Updated: Sun, Sep 28 2025 16:52 IST
Image Source: IANS
Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में एशिया कप 2025 का खिताबी मैच खेला जाना है। पूरे देश को उम्मीद है कि टीम इंडिया ही इस ट्रॉफी को अपने नाम करेगी।

क्रिकेट फैंस फाइनल में भारत की जीत की कामना कर रहे हैं। खेल प्रेमियों का कहना है कि भारत फिर से पाकिस्तान को खेल के मैदान में धूल चटाएगा। एशिया कप के खिताबी मैच में पाकिस्तानी टीम को मुंह की खानी पड़ेगी।

राजकोट में क्रिकेट कोच प्रतीक मेहता ने आईएएनएस से कहा, "हमने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच जीते हैं, लेकिन यह फाइनल मैच है। किसी भी टूर्नामेंट का फाइनल इतना आसान नहीं होता। ऐसे में दोनों ही टीमों पर इस मैच का दबाव रहेगा। पूरे टूर्नामेंट में हमारी फील्डिंग खराब रही है। अगर फाइनल में फील्डिंग अच्छी रही, तो यकीनन हम खिताब जीतेंगे। अभिषेक शर्मा के अलावा, अन्य बल्लेबाजों को भी शानदार प्रदर्शन करना होगा।"

जम्मू के ऋषभ गुप्ता ने कहा, "इस मुकाबले को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। हमने इस संस्करण में दो बार पाकिस्तान को मात दी है। ऐसे में भारत के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं होगा। हम चाहते हैं कि फाइनल मैच में भी टीम इंडिया शानदार जीत दर्ज करे। एशिया कप भारत में ही आएगा।"

भुवनेश्वर से क्रिकेट कोच खिरोद बेहरा ने कहा, "निश्चित रूप से टीम इंडिया पाकिस्तान पर भारी पड़ेगी। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो मैचों में भारत ने एकतरफा जीत हासिल की है। इस मैच में अभिषेक शर्मा पर निगाहें होंगी। उनके साथ सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल से भी उम्मीदें होंगी। साहिबजादा फरहान और फखर जमां टीम इंडिया के लिए चुनौती बन सकते हैं।"

जम्मू के ऋषभ गुप्ता ने कहा, "इस मुकाबले को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। हमने इस संस्करण में दो बार पाकिस्तान को मात दी है। ऐसे में भारत के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं होगा। हम चाहते हैं कि फाइनल मैच में भी टीम इंडिया शानदार जीत दर्ज करे। एशिया कप भारत में ही आएगा।"

Also Read: LIVE Cricket Score

चूरू के एक फैन ने कहा, "चाहे युद्ध का मैदान हो, या फिर खेल का मैदान, आजादी के बाद से पाकिस्तान ने कुछ खास नहीं किया है। इसी संस्करण में पाकिस्तान को भारत के हाथों दो बार शिकस्त मिल चुकी है। पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम फाइनल में भी पाकिस्तान को बुरी तरह हराएगी। अभिषेक शर्मा आज शतक जड़ेंगे।"

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें