सिंहावलोकन 2025: वनडे फॉर्मेट में इन 5 बल्लेबाजों का रहा जलवा, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं

Updated: Fri, Dec 19 2025 16:00 IST
Image Source: IANS
Second ODI Match Between India: साल 2025 वनडे फॉर्मेट के लिए खास था। विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट की सबसे अहम मानी जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इसी साल हुआ। भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन रही थी। भारत के शीर्ष बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस साल वनडे फॉर्मेट में अच्छा रहा है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं, लेकिन वैश्विक स्तर पर वनडे फॉर्मेट में साल के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है। पहला नाम भी बेहद चौंकाने वाला है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने हाल के कुछ वर्षों में टेस्ट फॉर्मेट में अपनी दमदार बल्लेबाजी से बड़ी पहचान बनाई है, लेकिन वनडे में भी वह किसी से कम नहीं हैं। 2025 में रूट ने वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 15 मैचों की 15 पारियों में 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 808 रन बनाए हैं। जो रूट का साल 2025 में वनडे फॉर्मेट का सबसे सफल बल्लेबाज होना क्रिकेट फैंस को चौंकाने के साथ ही इस बात का सबूत है कि वह सिर्फ टेस्ट के ही नहीं बल्कि हर फॉर्मेट के श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

Second ODI Match Between India: साल 2025 वनडे फॉर्मेट के लिए खास था। विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट की सबसे अहम मानी जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इसी साल हुआ। भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियन रही थी। भारत के शीर्ष बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस साल वनडे फॉर्मेट में अच्छा रहा है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं, लेकिन वैश्विक स्तर पर वनडे फॉर्मेट में साल के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है। पहला नाम भी बेहद चौंकाने वाला है।

Also Read: LIVE Cricket Score

दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रिट्ज्के साल 2025 के चौथे सफल वनडे बल्लेबाज हैं। ब्रिट्ज्के ने 12 मैचों की 12 पारियों में 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 706 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप हैं। होप ने 15 मैचों की 15 पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 670 रन बनाए हैं।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें