पिच में दरार और टर्न मौजूद है लेकिन कब और कितना, कह नहीं सकता: विक्रम राठौड़

Updated: Thu, Feb 22 2024 15:26 IST
Rahul Dravid,Vikram Rathor, (Image Source: IANS)
Rahul Dravid:

रांची, 22 फरवरी (आईएएनएस) भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में शुक्रवार से खेला जाना है जिसको लेकर एक बार फिर पिच सुर्ख़ियों में है। मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ ने भी माना कि भारत में मैच हो और पिच की बात न हो ये कैसे मुमकिन है।

दरअसल इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ ऑली पोप ने पिच देखने के बाद कहा था कि ये बिल्कुल सूखी है और इसमें दरारे हैं। साथ ही राठौड़ भी इससे पूरी तरह इंकार नहीं करते हैं।

राठौड़ ने कहा, "भारत में कोई टेस्ट खेला जा रहा हो और लोग पिच को लेकर ख़बरें न बनाए ये नहीं हो सकता। इसमें कोई संदेह नहीं कि पिच सूखी है और टर्न भी देखने को मिलेगा। लेकिन कब घूमेगी और कितना घूमेगी ये नहीं कह सकता। हम हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार हैं और उसी हिसाब से टीम संयोजन देखने को मिलेगा"

साथ ही साथ राठौड़ ने ये भी संकेत दे दिए हैं कि रांची टेस्ट में रजत पाटीदार की जगह को कोई ख़तरा नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि पाटीदार का ख़राब फ़ॉर्म क्या चिंता का सबब है ? इसपर राठौड़ ने साफ़ कहा कि, "कोई खिलाड़ी दो मैचों में रन नहीं बनाए तो ख़राब नहीं हो जाता, हमें उनकी प्रतिभा पर पूरा विश्वास है।"

ग़ौरतलब है कि रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह आकाश दीप को दल में शामिल किया गया है। अब उनका डेब्यू होता है या नहीं इसपर टीम मैनेजमेंट मैच की सुबह पिच को देखकर ही फ़ैसला लेगी, हालांकि मुकेश कुमार के तौर पर भी एक और तेज़ गेंदबाज़ का विकल्प मौजूद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें