चार सबसे छोटे लक्ष्य, जिनका साउथ अफ्रीका ने टेस्ट में सफलतापूर्वक बचाव किया
दक्षिण अफ्रीका की टीम साल 1994 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर 117 रन के लक्ष्य का बचाव कर चुकी है। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में इस टीम ने 146 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था। यह मैच साल 1997 में खेला गया। इस टीम ने साल 2000 में श्रीलंका के विरुद्ध कैंडी में खेले गए टेस्ट में 177 रन के लक्ष्य का बचाव किया था।
यह भारत में टेस्ट मैचों में सफलतापूर्वक बचाव किया गया दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य भी रहा। टीम इंडिया ने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वानखेड़े के मैदान पर 107 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था। वहीं, साल 2024 में इसी मैदान पर न्यूजीलैंड ने भारत के विरुद्ध 147 रन के लक्ष्य का बचाव किया था।
यह भारत की ओर से टारगेट का पीछा करते हुए ऐसा दूसरा न्यूनतम स्कोर था, जिसे टीम इंडिया हासिल नहीं कर सकी। इससे पहले साल 1997 में भारत को ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज के विरुद्ध सिर्फ 120 रन का टारगेट मिला था, लेकिन टीम इंडिया उस मुकाबले को जीत नहीं सकी।
यह भारत में टेस्ट मैचों में सफलतापूर्वक बचाव किया गया दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य भी रहा। टीम इंडिया ने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वानखेड़े के मैदान पर 107 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था। वहीं, साल 2024 में इसी मैदान पर न्यूजीलैंड ने भारत के विरुद्ध 147 रन के लक्ष्य का बचाव किया था।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका ने कप्तान टेंबा बावुमा (नाबाद 55) की मदद से दूसरी पारी में 153 रन बनाए। इसी के साथ टीम इंडिया को जीत के लिए 124 रन का टारगेट मिला, लेकिन टीम इंडिया ने 93 के स्कोर तक अपने 9 विकेट गंवा दिए। चोटिल कप्तान शुभमन गिल इस पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके।