आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में क्या वापसी कर पाएगी जीजी?

Updated: Wed, Feb 26 2025 16:46 IST
Image Source: IANS
Gujarat Giants: दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद गुजरात जायंट्स गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुकाबले में क्या वापसी कर पाएगी, इस बात पर सभी की निगाहें रहेंगी। दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। हालांकि डब्ल्यूपीएल 2025 में आरसीबी की स्थिति ठीक है, जबकि जीजी तालिका में सबसे नीचे है।

लगातार दो जीत के बाद आरसीबी को मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा। इन दो हार के बाद आरसीबी निश्चित रूप से जीत की राह पर लौटना चाहेगी।

जीजी के खिलाफ आरसीबी का रिकॉर्ड बेहतर रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ पांच मैचों में से तीन मैच जीते हैं, जिसमें इस सीजन का पहला मैच जीतना भी शामिल है। बेंगलुरु में वह इस टीम के खिलाफ कोई भी मैच नहीं हारे हैं। फिलहाल आरसीबी के पास ही पर्पल और ऑरेंज कैप दोनों हैं।

वहीं जीजी के लिए ढेर सारी समस्याएं हैं। डब्ल्यूपीएल 2023 और 2024 में वह अंक तालिका में नीचे थीं और इस बार भी उनका यही हाल है। वे ऐश्ली गार्डनर और डिएंड्रा डॉटिन पर बहुत निर्भर हैं। ये दोनों खिलाड़ी भी पिछले दो मैचों से असफल हो रही हैं।

उनका रन रेट (5.79) इस साल सबसे ख़राब रहा है, जबकि वह इस साल सबसे कम बाउंड्री (16 चौके और चार छक्के) लगाने वाली टीम हैं। पावरप्ले में उन्होंने इस साल सबसे अधिक 11 विकेट गंवाए हैं। बेथ मूनी फॉर्म में नहीं हैं, जबकि हरलीन देओल नेचुरल स्ट्राइकर नहीं हैं।

टीम न्यूज

बहुत कम ही संभावना है कि आरसीबी अपने एकादश में कोई बदलाव करे।

आरसीबी (संभावित XI) : स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्हाइट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहेम,एकता बिष्ट, किम गार्थ, स्नेह राणा, रेणुका सिंह

वहीं जीजी ने पिछले मैच में अपनी एकादश में तीन बदलाव किए थे, लेकिन फीबी लिचफील्ड ओपनिंग के लिए नहीं आई थीं। ऐसा हो सकता है कि हरलीन देओल तीन पर जबकि लिचफील्ड ओपन करें। सिमरन शेख लगातार असफल हो रही हैं, तो उनकी जगह बल्लेबाजी को मजबूत करने दयालन हेमलता टीम में आ सकती हैं।

आरसीबी (संभावित XI) : स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्हाइट-हॉज, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहेम,एकता बिष्ट, किम गार्थ, स्नेह राणा, रेणुका सिंह

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें